प्रिय विद्यार्थियों,
आशा है कि, आप कोविड-19 के इस महामारी के दौर में सपरिवार सकुशल एवं स्वस्थ होंगे एवं महामारी से बचाव के सभी उपाय करते हुये अपने घर में सुरक्षित होंगे।
कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुये, विश्वविद्यालय द्वारा आपसे सीधे संपर्क कर ऑनलाइन माध्यम
से परीक्षा लिए जाने का निर्णय लिया है, इस परीक्षा में विद्यार्थी अपने घर पर ही एंड्राइड मोबाईल या कंप्यूटर या लैपटॉप से ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। किसी भी विद्यार्थियों को अपने घर से बाहर आवागमन की आवश्यकता नहीं होगी।
जिन विद्यार्थियो के द्वारा परीक्षा हेतु परीक्षा फार्म भरे गये है उन सभी विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा हेतु आवश्यक आई-डी, पासवर्ड एवं परीक्षा का लिंक, परीक्षा की समय सारणी जारी होने के पश्चात एवं परीक्षा से पूर्व SMS के माध्यम से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सीधे भेजे जायेंगे।
परीक्षा के लिए उपस्थिति पत्रक [Attendance Sheet] नीचे दिए गए लिंक से Download कर लें या इसे कार्यालय से प्राप्त कर लें, परीक्षा समाप्त होने के पश्चात तीन दिवस के भीतर उपस्थिति पत्रक [ Attendance Sheet ] को कार्यालय में जमा करें एवं उसकी एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें|
सभी विद्यार्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की एक बार पुनः जाँच कर लें और अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल गया है तो उसे कार्यालय में संपर्क कर बदलवा लें।
सभी विद्यार्थी अपने एंड्राइड मोबाइल में Teligram App अनिवार्यतः इनस्टॉल कर लें और विश्वविद्यालय / AISECT के द्वारा बनाये गये ग्रुप में अपने Course के अनुसार जुड़े, परीक्षा संबंधित समस्त जानकारियां इसी ग्रुप के माध्यम से दी जाएगी।
तकनीकी सपोर्ट एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी अपने अध्ययन केन्द्र के निम्नलिखित फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते है -
AISECT बैकुंठपुर : 09926740882, 09691276223
उपस्थिति पत्रक [ Attendance Sheet ] के लिए Click Here
AISECT Group में जुड़ने के लिए Click Here